धर्मा देवी महाविद्यालय के दो पहलवानो ने विरोधी को चटाई धूल
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_789.html
अन्तरमहाविद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन
पहलवान महादेव व शिक्षाविद् डा. यदुवंशी ने किया पुरस्कृत
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्टेडियम
में आयोजित दो दिवसीय अन्तरमहाविद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता का बुधवार को
समापन हो गया जहां फाइनल मुकाबले में रामराजी पीजी कालेज आजमगढ़ ने खिताब
जीता जबकि सूर्यबली महाविद्यालय सरायख्वाजा उपविजेता रहा।
दो
दर्जन कालेजों से सुसज्जित कुश्ती प्रतियोगिता में रामराजी महिला पीजी
कालेज ने सबको पछाड़ते हुये प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया जबकि
इसके मुकाबले सूर्यबली महाविद्यालय सरायख्वाजा जौनपुर की टीम उपविजेता रही।
फ्री भार वर्ग के 130 किलो में हंडिया पीजी कालेज इलाहाबाद के रोहित
पाण्डेय, 97 किलो भार वर्ग में अतुल कुमार माता बेवफाइया महाविद्यालय
गाजीपुर, 86 किलो भार वर्ग में मेघबरन महाविद्यालय गाजीपुर के दीपक सिंह
प्रथम और राज किशोर कालेज के सोहराब, 74 किलो में प्रवीन्द यादव बाबा
महाविद्यालय गाजीपुर, पवन यादव डा. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय जौनपुर
द्वितीय स्थान पर रहे।
इसी
तरह 70 किलो में उदयवीर यादव काशीनाथ महाविद्यालय गाजीपुर, रणजीत रामलखन
महाविद्यालय जौनपुर क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रहे। 65 किलो भार वर्ग
में धरमवीर यादव सूर्यबली महाविद्यालय प्रथम व लालू रामलखन द्वितीय रहे। 61
किलो भार वर्ग में मोहित यादव सूर्यबली महाविद्यालय प्रथम व राजवीर आरएस
आजमगढ़ द्वितीय स्थान पर सफल रहे। 57 किलो में सिकन्दर धर्मा देवी
महाविद्यालय बक्शा प्रथम व हवलदार मैना देवी महाविद्यालय आजमगढ़ द्वितीय
रहे।
ग्री कोमन भार
के अनूप चौरसिया भगवान आदर्श महाविद्यालय गाजीपुर प्रथम व प्रशांत सिंह
कोशी गाजीपुर द्वितीय रहे। 98 में रामसिंह शिवा महाविद्यालय, 85 में
रामकिशुन महाविद्यालय जौनपुर के शहनवाज, 80 में मोनू यादव गणेश दत्त डिग्री
कालेज, 75 में बृजेश यादव यादव महाविद्यालय मऊ, 71 में राधेश्याम काशी
गाजीपुर प्रथम और मनोज कुमार बाबा नारायण महाविद्यालय द्वितीय थे। 66 किलो
में किसान गाजीपुर के रामजनम प्रथम व हरि लहंगपुर के अवधेश द्वितीय आये। 59
किलो में सुजीत यादव धर्मा देवी महाविद्यालय बक्शा पहले स्थान पर कामयाब
रहे जबकि घनश्याम यादव पीजी कालेज आजमगढ़ द्वितीय रहे।
इसी
तरह महिला वर्ग के 48 किलो में संगीता व किरन यादव रामराजी महाविद्यालय
क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रही। 53 में नेहा मद्धेशिया रामराजी
महाविद्यालय प्रथम व कविता आरके पीजी कालेज आजमगढ़ द्वितीय स्थान पर रहीं।
55 किलो में हीना यादव रामराजी महाविद्यालय व पूजा शिवानंद कालेज मऊ क्रमशः
पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। रामराजी महाविद्यालय से ही 58 किलो में
सुषमा, 60 किलो में रूबी, 63 किलो में सुषमा यादव प्रथम रहीं। 69 किलो में
बबीता व 75 किलो में सन्तोषी यादव सूर्यबली महाविद्यालय सरायख्वाजा पहले
स्थान पर कामयाब रही। इसके बाद विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार मुख्य अतिथि
पहलवान महादेव सिह व शिक्षाविद् डा. बृजेश यदुवंशी ने सयुंक्त रूप से दिया।