खाना बनाते समय महिला झुलसी
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_786.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बन्दीपुर गांव
में गुरुवार की सुबह स्टोप से खाना बनाते समय एक महिला बुरी तरह से झुलस
गई बताते हैं कि सुषमा देवी उम्र 33 वर्ष पत्नी शैलेंद्र निवासी बन्दीपुर
अपने घर में बच्चों के लिए खाना बना रही थी कि अचानक स्टोप भभक जाने के
कारण उनकी साडी में आग लग गई और वह बुरी तरह से जलने लगी और सुषमा की
पुत्री श्रुति मां को जलता देख चिल्लाने लगी शोर सुनकर पास पड़ोस के लोग
जुट गए और किसी तरह से आग बुझाई और आनन फानन में 108 द्वारा स्थानीय
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम नेू प्राथमिक
उपचार के बाद महिला की गम्भीरा अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए
रेफर कर दिया