अपराध निरोधक समिति ने कमिश्नर व आईजी को सौंपा पत्रक

प्रधानाध्यापक जय प्रकाश बनाये गये मण्डल प्रभारी/पर्यवेक्षक
    जौनपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने मंगलवार को मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी सहित वाराणसी मण्डल के समस्त जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक से मांग किया कि उत्तर प्रदेश में सामाजिक संतुलन, आपसी सौहार्द व शान्ति बनी रहे। साथ ही कानून का राज्य कायम रहे। जनता हर तरह से भयमुक्त रहे। इसके लिये समिति की समस्त जिला इकाई के पदाधिकारी व सदस्य प्रयत्नशील हैं जिसके लिये सभी जिलों में कमेटी भी बनायी गयी है। उपरोक्त अधिकारियों को पत्रक सौंपने वाले समिति के प्रदेश सचिव अंगद सिंह ने बताया कि जिस जनपद में जिला व पुलिस प्रशासन के साथ समिति में तालमेल अच्छे हैं, वहां पर जनहित के कार्य सुचारू रूप से हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी के बाबत वाराणसी मण्डल की जिला समितियों को सक्रियता प्रदान करने के लिये प्रधानाध्यापक जय प्रकाश दूबे को वाराणसी मण्डल का प्रभारी/पर्यवेक्षक बनाया गया है। वर्ष 1938 में स्थापित इस समिति का जनपद स्तर पर जिलाधिकारी और प्रदेश स्तर पर राज्यपाल पदेन अध्यक्ष होते हैं। साथ ही यह संस्था जेल मैनुअल के अन्तर्गत जिला कारागार में सुधार और सहयोग हेतु कार्य करती है। अन्त में प्रदेश सचिव श्री सिंह ने उपरोक्त अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुये समिति के उद्देश्य को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करने की मांग किया।

Related

news 1480397991952673735

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item