रक्षा बंधन के दिन बहनो को उपहार देने बजाय भेट करो तलवार : साध्वी सरस्वती
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_647.html?m=0
जौनपुर।
गाय माता की रक्षा करना प्रत्येक हिन्दू का धर्म का है। हमारी सहनशीलता को
कायरता न समझा जाय। भारत शीघ्र ही हिन्दू राष्ट्र बन जायेगा। उक्त बातें
शाहगंज रामलीला मैदान पर रविवार को आयोजित एक दिवसीय धर्म सभा एवं संत
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये मुख्य वक्ता साध्वी सरस्वती ने कही।
हिन्दूवादी संठन की फायर ब्राण्ड नेत्री साध्यवी सरस्वती आज जौनपुर जिले के शाहगंज रामलीला मैदान में हिन्दुओ में नया जोश भर गयी। साध्यवी ने मंच से कहा कि गो हत्या करने वाले कसाईयो का हाथ पैर काट लो साथ ही साथ ओबैसी को ललकारते हुए कहा कि हिन्दू देवी देवताओ को अनान सनाप बोलने वाले ओबैसी अगर हिम्मत है तो शाहगंज में आकर बोलो तो तुम्हे तुम्हारी औकात पता चल जायेगा।
साध्यवी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि धनतेरस के दिन सोना चांदी बरतन खरीदने के बजाय हथियार खरीदो और रक्षा बंधन के दिन बहनो को उपहार देने बजाय उन्हे तलवार भेट करो जिससे वे पापी दुराचारियो और बालात्कारियों को सजा दे सके।
मच से उतरने के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि राममंदिर जरूर बनेगा। हम साधु संतो की टीम मोदी से मुलाकात करके राममंदिर शीघ्र बनवाने के लिए उन पर दबाव डालेगे।
हिन्दूवादी संठन की फायर ब्राण्ड नेत्री साध्यवी सरस्वती आज जौनपुर जिले के शाहगंज रामलीला मैदान में हिन्दुओ में नया जोश भर गयी। साध्यवी ने मंच से कहा कि गो हत्या करने वाले कसाईयो का हाथ पैर काट लो साथ ही साथ ओबैसी को ललकारते हुए कहा कि हिन्दू देवी देवताओ को अनान सनाप बोलने वाले ओबैसी अगर हिम्मत है तो शाहगंज में आकर बोलो तो तुम्हे तुम्हारी औकात पता चल जायेगा।
साध्यवी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि धनतेरस के दिन सोना चांदी बरतन खरीदने के बजाय हथियार खरीदो और रक्षा बंधन के दिन बहनो को उपहार देने बजाय उन्हे तलवार भेट करो जिससे वे पापी दुराचारियो और बालात्कारियों को सजा दे सके।
मच से उतरने के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि राममंदिर जरूर बनेगा। हम साधु संतो की टीम मोदी से मुलाकात करके राममंदिर शीघ्र बनवाने के लिए उन पर दबाव डालेगे।
उन्होंने
आगे कहा कि हिन्दू सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है। आज विदेशों से आये
आतताइयों के वंशज बताने वाले अगर कुछ पीढ़ियों पहले जायेंगे तो वे भी हमसे
जुड़े पायेंगे। प्रभु श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बनना है। अयोध्या के बाद
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी राममंदिर का निर्माण किया जायेगा। हिन्दू
समाज से एकजुट होने का आह्वान और त्योहारों पर शस्त्र खरीदने की बात कहते
हुये उन्होंने कहा कि अगर हमारी बहनों, गऊ माता की तरफ कोई निगाह उठाता है
तो उन शास्त्रों से उसका जवाब दिया जा सके। उन्होंने धर्म परिवर्तन को
हथियार बताते हुये कहा कि हमने घर वापसी करवानी शुरू की तो सभी परेशान होने
लगे। हैदराबाद का नाम लेकर साध्वी ने उवैशियों पर इशारों में हमला बोला।
अन्त में उपस्थित जनसमूह से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प
दोहराया गया।
इसके
पहले दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसके बाद उपस्थित
लोगों ने पुष्प भेंट करके स्वागत किया। इस दौरान दुर्वासा महामण्डलेश्वर
मौनी बाबा, राम बालक, प्रभाकर मिश्र, पद्मेश सहित अन्य वक्ताों ने अपना
विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश चन्द्र जायसवाल ने किया।
इस
अवसर पर दुर्गेश मिश्र, भुवनेश्वर मोदनवाल, श्रीश मोदनवाल, गजानन्द
गिंडवानी, अमरनाथ साहू, अर्पित जायसवाल, ओम प्रकाश सेठ, राम पलट अग्रहरि,
अजीत प्रजापति, अनिल मोदनवाल, रामजी चौरसिया, घनश्याम जायसवाल, राधेमोहन
अग्रवाल, अखिलेश जायसवाल, योगेश अग्रहरि, वीरेन्द्र जायसवाल, सुशील सेठ,
अजेन्द्र अग्रहरि, अन्नपूर्णा, श्रीश अग्रहरि, हिमांशु यादव, विरेन्द्र
जायसवाल, राम अवतार अग्रहरि, आचार्य रविन्द्र द्विवेदी, अजय पाण्डेय, राकेश
श्रीवास्तव के अलावा तमाम लोगों की उपस्थिति रही।