प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य से सम्बन्धित दी गयी जानकारी
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_587.html
मुँगराबादशाहपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में स्वास्थ्य से सम्बन्धित प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस योजना के तहत ब्लाक के समस्त आंगनबाड़ी सुपरवाइजर तथा आशा संगिनी को स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण बी.सी.पी.एम. अधिकारी सन्तोष कुमार यादव ने 5 वर्ष के शिशुओं का टीकाकरण व कुपोषण से मुक्ति दिलाना, पोषाहार वितरण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण व उनका समुचित देखभाल तथा किशोरियों को एनीमिया व कुपोषण से मुक्ति दिलवाने आदि की बिन्दुवार जानकारी प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किये प्रशिक्षकों को दी। उन्होंने बताया कि निरोगी शरीर के लिए पहले से ही सतर्कता बरतनी चाहिए ताकि आगे चलकर शिशुओं व महिलाओं में रोग न फैल सके। प्रशिक्षण स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नीलिमा प्रजापति तथा पी0एच0सी0 प्रभारी डाॅ0 आर0 पी0 सिंह की देखरेख में चल रहा है। मुख्य रूप से डाॅ0 पी0 पी0 यादव, रामसेवक पटेल, दुर्गावती पटेल, कृष्णा गौतम, सुनीता पाण्डेय, सीमा, मीरा सरोज, जया त्रिपाठी, सरिता प्रजापति आदि थे।