क्रिसमस डे त्योहार के मद्देनजर बच्चों ने लगाई क्रिसमस ट्री व सेन्टाक्लाज की प्रदर्शनी
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_573.html
जफराबाद। क्रिसमस के त्योहर के मद्देनजर कस्बे के नासही मोहल्ला स्थित एम0एच0 कान्वेन्ट स्कूल के बच्चों द्वारा सोमवार को स्कूल के परिसर में क्रिसमस ट्री एवं सेन्टाक्लाज के माडल पर एक प्रदर्शनी लगाई गयी। निर्णायक कमेटी ने बच्चों द्वारा तैयार किये गये क्रिसमस ट्री एवं सेन्टाक्लाज माडल का निरीक्षण किया तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से क्रिसमस के त्योहार से संबंधित प्रश्न भी पूछे। जूरी कमेटी अपना निर्णय मंगलवार को घोषित करेंगें। क्रिसमस डे के त्योहार के नजदीक आने पर एम0एच0 कानवेन्ट स्कूल के प्राइमरी व जूनियर क्लास के छात्र-छात्राओं ने अपने घर से तैयार कर लाये गये सेन्टा क्लाज एवं क्रिसमस ट्री की एक प्रदर्शनी विद्यालय परिसर में आयोजित की। इस प्रदर्शनी में कुल 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का निर्णायक कमेटी द्वारा अवलोकन किया गया। निर्णायक कमेटी में विश्वशांति समिति के अध्यक्ष उमाकान्त गिरि, तेज बहादुर गिरि एडवोकेट, आनन्द सेठ, अबुकैश, संदीप, प्रतिमा श्रीवास्तव, तबस्सुम, पूनम गौतम प्रमुख रहीं। निर्णायक कमेटी अपना निर्णय मंगलवार को घोषित करेगी। एम0एच0 कान्वेन्ट स्कूल के प्रबन्धक इजहार हुसैन बब्बू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों के अलावा अन्य प्रतिभागियों को भी सान्तवना पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। अन्त में प्रधानाचार्य निशी आब्दी ने कार्यक्रम में आये सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजीव निगम, फरहत, सुमन पाल, अखिलेश, जितेन्द्र, इस्तेखार आदि उपस्थित रहे।