भदोही रेल हादसे की जाँच करेगी तीन सदस्यी टीम ,डीआरएम ने डला डेरा

भदोही। जिले के वाराणसी-जंघई रेलखण्ड पर कल हुए मोढ़ स्टेशन पर मालगाड़ी हादसे के बाद रेलवे विभाग के अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। घटना स्थल पर डीआरएम लखनऊ अनिल कुमार लुहाटी अपर महाप्रबंधक दिल्ली वेदपाल व मुख्य संरक्षक अधिकारी दिल्ली नवीन शुक्ला कैंप किये हुए है। आज मंगलवार को बातचीत के दौरान डीआरएम अनिल कुमार लुहाटी ने बताया कि मोढ़ में हुए मालगाड़ी हादसे की तीन  सदस्यी टीम जांच करेगी। उन्होने बताया कि ट्रेनो का परिचालन कल शाम तक चालू होने की संभावना है। रेल यातायात बहाल करने के लिए दो क्रेन तथा एक दर्जन से अधिक जेसीबी मशीने लगायी गयी है। जिसमें 250 रेलवे कर्मचारी कार्य में लगे है तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चार दर्जन से अधिक आरपीएफ के जवान लगाये गये है। बताते चले कि कल सोमवार को झारखण्ड से पंजाब की तरफ कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी वाराणसी-जंघई रेलरूट के मोढ़ स्टेशन के समीप पलट गयी थी। जिसमें 25 डिब्बे पटरी से उतरे थे और 13 डिब्बे क्षतिग्रस्त होकर एक दूसरे पर चढ़ गये थे। हादसे का कारण फिक्स प्लेट का नट-बोल्ट ढीला होने की आशंका जतायी जा रही है। हादसे के बाद से ही राहत कार्य तेजी के साथ जारी है। रेलवे विभाग के अधिकारियों सहित काफी संख्या में कर्मचारी लगे हुए है। इलाहाबाद व लखनऊ से दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंची है। सेटेलाइट के माध्यम् से दिल्ली व लखनऊ में बैठे रेलवे विभाग के अधिकारी मोढ़ में हुए मालगाड़ी हादसे की निगहबानी कर रहे है।

Related

news 1094648630846484598

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item