आनलाइन उपस्थिति का निर्देश जारी मगर व्यवस्था नहींः अरविन्द
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_524.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल की अध्यक्षता में कचहरी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई जहां उपस्थित शिक्षकों ने आक्रोश जताया कि जनवरी से आनलाइन उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया जा रहा है जबकि विभाग द्वारा आनलाइन उपस्थिति हेतु न मोबाइल दिया गया है और न ही प्रशिक्षण। अधिकतर प्रधानाध्यापक मोबाइल की जटिलता से वाकिफ नहीं हैं। साथ ही जनपद के अधिकांश विद्यालय ऐसी जगहों पर स्थित है जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं रहता है। ऐसे में बिना पूर्व की तैयारी के बगैर आनलाइन उपस्थिति लागू न किया जाय और न ही शिक्षकों को विवश किया जाय। जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि शिक्षक धैर्य बनाये रखें। शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। बिना किसी पूर्व तैयारी के आनलाइन उपस्थिति की बात करना यह शिक्षकों की गरिमा के साथ खिलवाड़ है। यह एक प्रकार का संदेश देना है कि सिर्फ शिक्षक ही लापरवाह हैं। गिरते शिक्षा के स्तर का सारा ठीकरा शिक्षकों के सिर फोड़ा जा रहा है जबकि शासन-प्रशासन शिक्षा को प्रभावित करने वाले गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करके शिक्षण कार्य का उचित माहौल नहीं दे पा रहा है। इस संदर्भ में उच्च न्यायालय द्वारा आदेश था जिसका पालन नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों को मध्यान्ह भोजन, डेªस वितरण, बीएलओ कार्य, समाजवादी पेंशन, जनपहल सहित अन्य गैरशैक्षणिक कार्यों से मुक्त कर शासन-प्रशासन को शिक्षण कार्य के लिये उचित माहौल देना चाहिये। इस अवसर पर रवि चन्द यादव, लाल साहब यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, रामदुलार, लक्ष्मीकांत यादव, संदीप सिंह, अनिल सिंह, पद्माकर राय, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।