’’उत्तम आचरण ही सामाजिक परिवर्तन का माध्यम’’
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_520.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शिविर स्थल राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के मैदान पर रोवर्स/रेंजर्स लीडर्स बेसिक कोर्स प्रशिक्षण समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविन्द श्रीवास्तव रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र हंस पाल प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट गाइड ने किया। आयुक्त अरविन्द श्रीवास्तव ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविरार्थी अनुशासित जीवन के द्वारा समाज में परिवर्तन ला सकते हैं। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक बुराईयों को जन जागरूकता एवं आन्दोलन के द्वारा दूर किया जा सकता है। शिविर संचालक प्रदीप गुप्ता ने रोवर्स/रेंजर्स के दल पंजीकरण, नवीनीकरण एवं प्रभारियों के अधिकार पत्र बनने की प्रक्रिया को समझाते हुए दल संचालन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इससे पूर्व शिविरार्थियों की ओर से रेंजर्स लीडर डाॅ0 आकांक्षा श्रीवास्तव द्वारा एवं रोवर्स लीडर्स की ओर से डाॅ0 आशीष कुमार उपाध्याय ने सात दिनों से शिविर में प्राप्त अनुभवों को मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत किया। कैम्प फायर में शिविरार्थियों द्वारा सामाजिक समस्याओं पर अनेक एकांकी, रोल प्ले, झांकी आदि द्वारा प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 घनश्याम दुबे एवं राकेश मिश्र द्वारा किया गया। स्वागत एवं परिचय डाॅ0 राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, संयोजक रोवर्स/रेंजर्स वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा किया गया। आयोजन सचिव एवं जनपद संयोजक डाॅ0 मनोज कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के सभी रोवर्स/रेंजर्स को गणवेश (वर्दी) प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में आजमगढ़ मण्डल के एस.ओ.सी. श्री हीरालाल यादव, आजमगढ़ जनपद संयोजक डाॅ0 रवि प्रकाश मिश्र, विश्वविद्यालय कार्यालय सहायक श्री भरत कुंवर, अंजनी तिवारी, डा0 विष्नु चन्द त्रिपाठी, (मुख्य अनुशास्ता राज कालेज), सुधाकर मौर्य, राजबहादुर यादव, डा0 सुधाकर शुक्ला एवं आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ और जौनपुर जनपद के प्रतिभागी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आजमगढ़ मण्डल के एस.ओ.सी. श्री हीरालाल यादव, आजमगढ़ जनपद संयोजक डाॅ0 रवि प्रकाश मिश्र, विश्वविद्यालय कार्यालय सहायक श्री भरत कुंवर, अंजनी तिवारी, डा0 विष्नु चन्द त्रिपाठी, (मुख्य अनुशास्ता राज कालेज), सुधाकर मौर्य, राजबहादुर यादव, डा0 सुधाकर शुक्ला एवं आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ और जौनपुर जनपद के प्रतिभागी उपस्थित रहे।