राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_517.html
जौनपुर। नौपेड़वा क्षेत्र के राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हो गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के अनुसार एलकेजी बैलूनवार मंे प्रियांशु प्रथम, यूकेजी टाफी व फ्राग रेस में क्रमशः उत्कर्ष सरोज व रोहित यादव ने बाजी मारी। कक्षा 1 लांग रेस व फ्राग रेस में क्रमशः जरीना बानो व आर्यन अग्रहरि प्रथम रहे। कक्षा 2 के लांग रेस बालक में अमन सिंह व बालिका वर्ग में अंशिका यादव अव्वल आये। कक्षा 3 लांग रेस बालक में आदित्य यादव व बालिका वर्ग के बैलेंस रेस में शिबू यादव प्रथम आये। कक्षा 4 लांग रेस बालक वर्ग में मो. साहिल, हडल रेस में आदित्य यादव, बालिका वर्ग में बैलंेस रेस में अंजली यादव ने प्रथम स्थान पाया। कक्षा 5 के लांग रेस बालक वर्ग में अनिकेत यादव, हडल रेस में अंकित यादव, बालिका वर्ग के बैलेंस रेस में सेजल जायसवाल प्रथम रही। कक्षा 6 के बालक वर्ग के लांग रेस में राजवीर सिंह, हडल रेस में भी राजवीर तथा बालिका वर्ग के बैलेंस रेस में अनुज्ञा शर्मा अव्वल आये। कक्षा 7 के छात्र शिवम् यादव ने लांग रेस, हडल रेस में शिवम यादव, बालिका वर्ग में पिंकी यादव ने बाजी मारी। कक्षा 8 के लांग व हडल रेस दोनों में आकाश व बैलेंस रेस बालिका वर्ग मंे श्वेता अव्वल आये। 400 मी. रिले रेस में कक्षा 6 से खुशी एण्ड ग्रुप, कक्षा 7 से नीतू, कक्षा 8 से पारूल व शिवानी एण्ड ग्रुप ने बाजी मारी। रस्साकसी प्रतियोगिता मंे बालक वर्ग के कक्षा 7ए व कक्षा 8बी सफल रहे।। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये प्रधानाचार्य रमाकांत तिवारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी आवश्यक है। इससे शारीरिक व मानसिक विकास के साथ बौद्धिक क्षमता व प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक श्रीराम शुक्ला, धीरेन्द्र यादव, राकेश यादव, सुभाष त्रिपाठी, गीता सोनी, अरूण मौर्य सहित अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।