बच्चे देश का भविष्य है जरुरत है शिक्षकों को उनके भविष्य को संवारने की : डा. राकेश
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_509.html
जौनपुर। नगर के हमाम दरवाजा स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में शनिवार को कीड्स शो का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। इससे पूर्व मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. राकेश सिंह का स्कूल की निदेशक जारिया खान व प्रधानाचार्य अल्का गुप्ता ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है जरुरत है शिक्षकों को उनके भविष्य को संवारने की जिससे की ये बच्चे आगे चलकर न सिर्फ अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सके बल्कि देश का भी नाम रोशन करें। यही बच्चे आगे चलकर अपने अपने क्षेत्रों में कार्य कर देश को नई दिशा प्रदान करेंगे। ऐसे में शिक्षकों को इन बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए प्रोत्साहित करने की जरुरत है। विशिष्ट अतिथि मोहम्मद हसन ग्रुप्स ऑफ कालेज के निदेशक डा. अब्दुल कादिर खान ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा के दम पर ही आज दुनिया तरक्की कर रही है ऐसे में हम लोगों का एक छोटा सा प्रयास जारी है। इस मौके पर टीडी कालेज के पूर्व प्रो. आरएन सिंह, नवाल खान शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।