किसान दिवस पर विद्या मंदिर में हुआ पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_496.html
जौनपुर। किसान दिवस पर बुधवार को सीएमएम इंग्लिश स्कूल रशीदाबाद में कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां प्रबंधक मो. तौफीक ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है जो हमारे पर्यावरण को शुद्ध करता है। प्रधानाध्यापक मो. अरशद ने पौधरोपण करते हुये कहा कि हमारा जीवन वृक्षों पर आधारित है। उप प्रधानाध्यापक मो. जीशान खान ने कहा कि यदि जीवन को स्वस्थ रखना है तो वन संरक्षण करें जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध हो। कोआर्डिनेटर मो. फैजान खान ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसके तले देश का विकास निहित है। सलाहकार अवधेश मिश्र ने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति का संतुलन बनाये रखते हैं, इसलिये इन्हें काटना महापाप है। इस अवसर पर शिक्षक राजेश यादव, मो. सुहेल, मो. अदनान, मो. रफीक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाध्यापक ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।