अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हुआ सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_443.html?m=0
जौनपुर।
प्रभारी जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस प्रेक्षागृह मंे मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी
जिलाधिकारी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए एक शेर कहा ’’ इन्सान आचरण करे
इन्सान की तरह, खुद लोग उसे पूजेंगे भगवान की तरह’’ ये सुनकर लोगो ने खूब
सराहा। उन्होंने अल्पसंख्यक एवं बहुसंख्यक के सम्बन्ध में कहा कि जब एक
बालक पैदा होता है तो कोई भी यह बता नही सकता कि किस समुदाय का है यह बताना
ना मुमकिन है। बच्चे भगवान स्वरूप होते है इनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य
है। ईश्वर सबको एक जैसा ही बनाया है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस0एन सिंह
द्वारा प्रभारी जिलाधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव, सरदार त्रिलोचन सिंह, पूर्व
विधायक हाजी अफजाल अहमद, आसिफ महबूब, नरेन्द्रर कौर भाटिया को मार्ल्याणकर
स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि सरदार त्रिलोचन सिंह को प्रभारी
जिलाधिकारी द्वारा मार्ल्यापणकर अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। मकसूद
हसन राशिद ने ये शेर पढा। ’’हर तरफ दुश्मनो के हमले है, बे सहारो पे अपनी
रहमत कर’’ ’’ऐ खुदा तुझसे है दुआ मेरी, तू मेरे मुल्क की हिफाजत कर’’ ये
पढ़कर दर्शको की प्रशंसा बटोरी। हाजी अफजाल अहमद ने अल्पसंख्यको की दशा पर
गम्भीरता से वर्णन किया। अब्दुल्ला साबिर ने अपने विचार व्यक्त किये। जिला
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर
विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन
मंजूर हसन ने किया। इस मौके पर मजहर आसिफ, मुस्तईन, सभाजीत द्विवेदी
प्रखर, अकरम जौनपुरी, जमाल जौनपुरी, मकसूद हसन रामिश आदि ने शायरी एवं
कविताओं से दर्शकों को हसाया। इस अवसर पर विभिन्न मदरसो के प्रधानाचार्य
एवं शिक्षकगण, प्रकाश गौतम, रवि, अच्छेलाल, मो0 अफसर, मो0 आमीर, सुभाष,
तौसीफ रजा, रूख्सार अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।