कुएं में गिरे वृद्ध की लाश निकाल पुलिस ने भेजा पीएम

  जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर स्थानीय रेलवे स्टेशन के बगल स्थित कुएं में गिरे वृद्ध की लाश गुरूवार को बरामद हुई जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 62 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध बीते दो दिन पहले उक्त कुएं में गिर गया जिसकी जानकारी गुरूवार को होने पर जुटी भीड़ ने पुलिस को अवगत कराया। थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव ने मयफोर्स मौके पर पहुंचकर कुएं में गिरे वृद्ध को बाहर निकलवाया लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक नीले रंग का फूल स्वेटर व पाजामा पहना हुआ है। दो दिन तक कुएं में लाश रहने से दुर्गंध आ रही है। फिलहाल पुलिस ने काफी देर तक शिनाख्त न होने के बाद शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने बताया कि शिनाख्त की जा रही है।

Related

news 3631094154497709837

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item