सम्मान समारोह में स्टेशन अधीक्षक की हुई विदाई, लोगों की आँखें हुई नम

सतहरिया। मुँ0 बादशाहपुर के रेलवे स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन अधीक्षक पी0 एन0 सरोज के विदाई के अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। रेलवे परिवार तथा क्षेत्र के शुभेच्छुओं द्वारा उन्हें तमाम उपहार व अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया गया। इस विदाई समारोह को देख वहाँ पर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं। उनके तीन भाइयों में हरिचन्द्र, फूलचन्द्र व लालचन्द्र ने मिलकर उन्हें एक बोलेरो की चाभी देकर उन्हें सम्मानित किया। गीत व कविता के माध्यम से उनके जीवन वृत्तान्त पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन वृत्तान्त व कृत्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वे रेलवे विभाग के कर्मचारी के लिए एक आदर्श थे। भले ही वे विभाग से विदा हो रहे हैं किन्तु उनके कार्य विभाग के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में बने रहेंगे। पी0एन0 सरोज ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान यदि मुझसे कोई गलती हुई हो या किसी प्रकार की शिकायत हो तो मुझे माफ करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के पूर्व मंत्री हरि राज यादव तथा संचालन गार्ड अनीस भाई व विश्वामित्र ने किया। मुख्य रूप से डाॅ0 बी0 एल0 वर्मा, चन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्ता, बी0डी0सी0 बृज लाल यादव, संगम लाल गुप्त, आशू सिंह, चेयरमैन कपिल मुनि, आर0के0 शुक्ला, शीतला प्रसाद शर्मा, अशोक आदि थे। आयोजक व नये स्टेशन अधीक्षक विनोद यादव ने आगन्तुकांे के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Related

news 2484448471720627598

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item