पेन डाउन करके राज्यकर्मियों ने शुरू किया दो दिवसीय हड़ताल

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 10 सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में कलेक्टेªट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। दो दिवसीय धरने के प्रथम दिन परिवहन, राजस्व कार्य, शिक्षा, विकास भवन, सिंचाई, कलेक्टेªट, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मातृ शिशु कल्याण की बहनों सहित विभिन्न विभागों के हजारों कर्मचारियों ने सहभागिता निभायी। इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि राज्यकर्मियों को केन्द्रीय कर्मचारियों की भांति समस्त भत्तों की समानता प्रदान की जाय, नयी पेंशन व्यवस्था को समाप्त करते हुये पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाय, पूर्व में लागू नकदीकरण व्यस्था लागू की जाय, कर्मचारियों को 8, 16 व 24 वर्षों की सेवा पर 3 प्रोन्नति वेतनमान प्रदान किये जाय, तकनीकी योग्यताधारी संवर्गों को न्यूनतम 4800 गे्रड वेतन करने और गैरतकनीकी योग्यता वाले संवर्गों को, जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक है, को कम से कम 4600 गे्रड वेतन स्वीकृत किया जाय। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 23 दिसम्बर को 1 बजे मांगों का ज्ञापन दिया जायेगा। उन्होंने समस्त कर्मचारियों से अपील किया कि 23 दिसम्बर को कलेक्टेªट में 10 बजे पूर्वान्ह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों। आज के प्रदर्शन में चन्द्रशेखर सिंह, डीआर सिंह, बीएन दूबे, उपेन्द्र सिंह, राम अवतार यादव, अजय श्रीवास्तव, जेपी सिंह, फूलचन्द कन्नौजिया, अजय सिंह, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, डा. प्रदीप कुमार, अशोक मौर्य, ओम प्रकाश सिंह, राजबली यादव, राम अवध लाल, सरिता सिंह, कृष्णा सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, रामलखन पाल, राम नरायन मौर्य, शिव शंकर यादव, रामकेश यादव, बदरे आलम, संजय श्रीवास्तव, रामकेश पाल, अजय सिंह, लक्ष्मी नारायण चैरसिया, सुनील श्रीवास्तव, हीरा लाल आजाद सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टेªट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह व मंत्री आशीष त्रिपाठी राज्यकर्मियों के दो दिवसीय धरने में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सीबी सिंह ने किया।

Related

politics 6141989097315262550

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item