पैगम्बर के जन्मदिन साप्ताहिक कार्यक्रम निर्धारित
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_334.html
जौनपुर। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मो. मुस्तफा के मौके पर एकता सप्ताह शुरू हो गया जिसके बाबत आयतुल्लाह खुमैनी द्वारा हजरत मुस्तफा के जन्मदिन पर मुसलमानों में एकता एवं बंधुत्व को बढ़ावा देने के लिये कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बताया गया कि अजादारी काउन्सिल द्वारा विभिन्न स्थानों पर हफतय वहदत का कार्यक्रम 24 से 29 दिसम्बर तक निम्न कार्यक्रमानुसार आयोजित किया जायेगा। 24 को मस्जिद शेख बकरीदू सदर चुंगी, 25 को चहारसू, 26 को पुरानी बाजार, 27 को कजगांव, 28 को उर्दू बाजार एवं 29 दिसम्बर को शिया जामा मस्जिद नवाब बाग में होगा जहां उलमा, खोतबा, शायरगण सहित अन्य बुद्धिजीवी अपने विचारों को व्यक्त करेंगे। यह जानकारी देते हुये अध्यक्ष सैयद मोहम्मद हसन व सचिव तहसीन अब्बास सोनी ने उक्त अवसर पर सम्बन्धित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।