जौनपुर में मंदिर से मूर्ति व घर-दुकान पर चोरों ने डाला डांका
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_317.html?m=0
जौनपुर। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में इस समय चोर काफी सक्रिय हो गये जो आये दिन घरों व दुकानों में घुसकर नगदी सहित लाखों का माल साफ कर दे रहे हैं। आये दिन हो रही चोरियों से जहां लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया, वहीं जनपद पुलिस की सक्रियता पर लोग प्रश्नवाचक चिन्ह लगा रहे हैं। फिलहाल बीती रात ऐतिहासिक मंदिर सहित घर व दुकान में हुई चोरी की जानकारी होने पर पुलिस हमेशा की तरह खोजी कुत्ता लेकर अपनी पुलिसिया कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि बीती रात चोरी शाहगंज, खुटहन व महराजगंज थाना क्षेत्रों में हुई है।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली से महज 50 कदम की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक रामजानकी मन्दिर का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखी अष्टधातु की 3 मूर्ति उड़ा दी। चोरी की जानकारी लोगों को आज सुबह हुई जिन्होंने पुलिस को अवगत कराया। बताया गया कि चोरी गयी मूर्ति की कीमत करोड़ों रूपये है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस व डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गयी। वहीं दूसरी ओर चोरी की इस घटना को लेकर आम जनमानस में रोष व्याप्त है। मालूम हो कि 2 माह पूर्व इसी ऐतिहासिक मन्दिर से भगवान लक्ष्मण जी की मूर्ति चोरी हुई थी जिसका आज तक पता नहीं चला।
महराजगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय बाजार में स्थित आभूषण व वस्त्रालय की दुकान में चोरों ने शटर तोड़कर 10 लाख रूपये से अधिक के आभूषण सहित कुछ कीमती कपड़ों को पार कर दिया। क्षेत्राधिकारी बदलापुर जटाशंकर राव व थानाध्यक्ष ओंकार सिंह शौर्य डाग स्क्वायड के साथ घटनास्थल से लेकर सवंसा गांव तक गये। कुत्ता सवंसा गांव के एक व्यक्ति के घर पर जाकर रुक गया जिससे पुलिस शक के आधार पर आस-पास के 3 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया गया कि पीडि़त बाजार के निवासी फूलचंद जायसवाल और शोभनाथ जायसवाल हैं जिनकी क्रमशः आभूषण व वस्त्रालय की दूकान है।
खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलकिछा (खोभरिया) गांव निवासी रामसकल यादव के मकान के पीछे से चोर पीछे से घुसकर कीमती आभूषणों, कपड़ों सहित नकदी मिलाकर लगभग डेढ़ लाख रूपये का माल पार कर दिये जो जाते समय कमरे में रखा लैपटाप भी उठा ले गये। आज सुबह जानकारी होने पर परिजन सन्न रह गये जिन्हांेने मामले की सूचना थाना पुलिस को दिया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर वापस थाने लौट गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त किसान परिवार सो रहा था कि चोर मकान के पीछे से छत पर चढ़कर कमरे में पहुंच गये जहां सो रहे परिजनों के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद करके उपरोक्त सामानों को पार कर दिये। बता दें कि बीते गुरूवार को क्षेत्र के ही गोबरहा गांव निवासी अरविन्द गिरि के यहां भी चोरों द्वारा लाख रूपये से अधिक का माल पार कर दिया गया था जो आज भी बरकरार है।