एसयूसीआई का प्रतिनिधिमण्डल पहुंचा महरूपुर, ग्रामीणों ने सुनायी पीड़ा
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_268.html
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के हौज व मड़इया (महरूपुर) गांव के लोगों की बैठक सोमवार को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के साथ हौज गांव में हुई जहां ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव में धांधली के विरूद्ध चैहान बस्ती के लोगों ने विरोध दर्ज कराया परन्तु प्रशासन ने एक प्रत्याशी के पक्ष में पड़ रहे गलत वोटों को नहीं रोका। इस दौरान हुई अप्रिय घटना में पुलिस वालों ने जबर्दस्त दमनात्मक कार्यवाही करते हुये घरों में लूटपाट व तोड़-फोड़ किया। इतना ही नहीं, 19 महिलाओं व 5 पुरूषों को गिरफ्तार कर विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भी भेज दिया लेकिन आज तक जमानत नहीं हुई है। इसके अलावा 230 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिसिया कार्यवाही चल रही है। इस दौरान उपस्थित कम्युनिस्टों ने इस घटना की निंदा करते हुये कहा कि पीडि़त लोगों की लड़ाई वह लड़ेगी। साथ ही पार्टी ने शासन-प्रशासन से निर्दोष लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग किया। इस अवसर पर तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।