विद्यालय प्रशासन कर रहा है छात्रों का दोहन
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_249.html
सतहरिया। मुँ0 बादशाहपुर क्षेत्र में स्थित हिन्दू इण्टर कालेज में विकास के नाम पर छात्रो की जेब खाली करने के लिए प्रबन्धक व विद्यालय प्रशासन लगा हुआ है। बताते चलें कि टी0सी0, मार्कशीट, परीक्षा, दाखिला व प्रैक्टिकल के नाम पर विद्यालय के विकास का बहाना बनाकर धन उगाही हो रही है जबकि अवैधानिक ढंग से वसूल किये गये धनराशि से विद्यालय में एक भी ईंट रखने का काम नहीं हो रहा है जो सरेआम चर्चा में है। इनकी जानकारी मात्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में चपरासी व बाबू को ही नहीं बल्कि आला अफसर को भी मालूम है। जाँच व कार्यवाही के नाम पर शिक्षा विभाग के हाथ खड़े नजर आ रहे हैं। शायद लगता है कि उन्हें किसी बड़ी घटना की इन्तजारी है और लूट-मार से मिलीभगत का सन्देह है। क्षेत्रजनों का आरोप है कि सन् 1923 में स्थापित प्राचीन संस्था जिसका अतीत गौरवपूर्ण रहा। आज वह सरस्वती मन्दिर शिक्षा विभाग में लूटपाट के बढ़े कदम से चैपट हो रहा है। विद्यालय में फर्जी नियुक्ति, हिन्दू हाईस्कूल सोसायटी की जमीन नियम विरुद्ध स्थानान्तरण तथा अवैधानिक ढंग से प्रबन्धक का अनुमोदन शिक्षा विभाग में धन बल के आगे नियम बल बौना हो गया है। जांच के बाद ही असलियत का पता चल सकता है।