उद्घाटन क्रिकेट खेल में बेस्ट इलेवन टीम ने बाजी मारी
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_203.html
मुँगराबादशाहपुर । माँ कालीजी मन्दिर में जय माँ काली क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच बेस्ट इलेवन तथा इन्टरनेशनल मुँगरा बादशाहपुर टीम के बीच खेला गया। 10 ओवर के मैच में बेस्ट इलेवन ने 49 रन बनाकर 48 रन बनाने वाली इन्टरनेशनल टीम को पछाड़कर बाजी मार लिया। उद्घाटन नगर पलिका परिषद के सभासद सौरव जायसवाल ‘‘शण्टी’’ व वैभव कुमार गुप्त ने टीम के कैप्टनों से हाथ मिलाकर किया। मैन आॅफ द मैच आमिर रहे। आयोजक संजीव गुप्ता व आदर्श मोदनवाल, मुकर्रम ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य रूप से जिला सचिव परवेज लम्बू, आलम धोनी, मोनू सिंह, लखन गुप्ता, अभिषेक सोनी, मनोज मोदनवाल आदि थे।