किसानो को 50 प्रतिशत से कम बीज वितरण करने के वाले 6 ब्लाको के कृषि विभाग के समस्त कर्मचारियों का वेतन रुका
https://www.shirazehind.com/2015/12/50-6.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी किसान सहायकों के साथ पूर्वान्ह 10 बजे
बैठक लिए। आनलाइन बीज वितरण, किसानों के खाते में धन भेजने, मृदा परीक्षण,
किसान क्रेड़िट कार्ड सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा किये। जिसमें धर्मापुर
एवं बरसठी विकास खण्ड में गेंहू बीज वितरण में क्रमंश 122 प्रतिशत, 102
प्रतिशत करने पर प्रसन्शा दिया तथा और बीज वितरण करने का निर्देश दिया। इसीप्रकार
50 प्रतिशत से कम बीज वितरण करने वाले विकास खण्ड सिरकोनी, मड़ियाहूॅ,
मछलीशहर, केराकत, रामनगर तथा सुजानगंज के समस्त कृषि कार्यालय का वेतन
अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय को दिया।
जिलाधिकारी ने सभी किसान सहायकों को निर्देशित किया कि शतप्रतिशत बीज वितरण
तथा किसानों के खातें में भुगतान की कार्यवाही पाच दिन के अन्दर पूर्ण
करें। उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि 25 दिसम्बर 2015 तक कार्य न
पूर्ण करने वाले किसान सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ 26 दिसम्बर
2015 को सायं बैठक बुलाने का निर्देश दिया। मृदा परीक्षण में 34 हजार
लक्ष्य के सापेक्ष अबतक 24 हजार मृदा परीक्षण कराये जाने की जानकारी देने
पर जिलाधिकारी ने 31 दिसम्बर तक शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश
दिया साथ ही इच्छुक किसानों के के0सी0सी0 फार्म भरवाकर 31 दिसम्बर 2015 तक
पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित किसान सहायकों/कृषि
अधिकारी को निर्देशित किया कि हर हालत में एक सप्ताह के भीतर किसानों के
खाते में धन पहुॅच जाना चाहिए। जॉच और परीक्षण के नाम पर किसानों को कार्यालय के चकर न लगवाए अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेंगी।
इस अवसर पर डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी,
उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह उपस्थित रहें।