जौनपुर की टीम ने वाराणसी को 49 रनों से किया पराजित
https://www.shirazehind.com/2015/12/49.html
जौनपुर । जोन स्तरीय अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट टूर्नामेंन्ट का फाइनल मैच आज जिलाधिकारी भानू चन्द्र गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह की मौजूदगी में टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में जौनपुर और वाराणसी के बीच खेला गया, जिसमें जौनपुर की टीम टास जीत कर पहले बल्लेवाजी का फैसला किया । जौनपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 09 विकेट खोकर कुल 130 रन बनाये जिसका पीछा करते हुए वारणसी की टीम द्वारा 19.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 81 रन ही बना सकी । जौनपुर की टीम 49 रन से विजयी हुई । विजयी टीम के रजनीश सिंह को मैन आफ द मैच व मैन आफ द सिरीज दिया गया । विजेता टीम व उप विजेता टीम को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया ।