38वां दंत चिकित्सक प्रादेशिक सम्मेलन 19 व 20 दिसम्बर को
https://www.shirazehind.com/2015/12/38-19-20.html
जौनपुर। इण्डिन डेण्टल एसोसिएशन की जनपद शाखा के तत्वावधान में पहली बार 38वां दंत चिकित्सक प्रादेशिक वार्षिक सम्मेलन जौनपुर में होने जा रहा है। इस बाबत शुक्रवार को आई.डी.ए. के आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. रजनीश द्विवेदी एवं सचिव डा. सौरभ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बताया कि 19 व 20 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के भूमि सुधार एवं जल संसाधन राज्यमंत्री जगदीश सोनकर करेंगे। सम्मेलन में देश व प्रदेश के प्रख्यात दंत चिकित्सक भाग लेंगे जो दंत चिकित्सा क्षेत्र से नयी बीमारियों सहित उनके उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। इसी क्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार एवं सचिव राजेश मौर्या ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त आयोजन में देश व प्रदेश के प्रख्यात दंत चिकित्सक भाग लेंगे। साथ ही विभिन्न डेंटल कालेजों के छात्रों द्वारा बीमारियों से सम्बन्धित पेपर का प्रस्तुतीकरण होगा। व्याख्यान के बाद शाम को 7 बजे से मुम्बई से आये कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर डा. रिचर्ड हू, डा. ओपी पाठक, डा. संजय वर्मा, डा. संजीव पाण्डेय, डा. एसबी सिंह, डा. विपिन सिंह, डा. सौरभ श्रीवास्तव, डा. राहुल सिंह, डा. मानसी उपाध्याय, डा. अंजली सिंह, डा. शिखा गुप्ता, डा. उज्ज्वला, डा. आशुतोष सोनकर, डा. अतुल श्याम, डा. प्रशांत द्विवेदी, डा. प्रफुल्ल राय, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, डा. तूलिका मौर्या के अलावा तमाम चिकित्सकों की उपस्थिति रही।