जिले का धनगर महासभा 29 दिसम्बर को करेगा धरना-प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2015/12/29_23.html
जौनपुर। जिला मुख्यालय से सटे कन्हईपुर गांव में स्थित लोकमाता अहिल्या बाई होलकर विद्यालय में धनगर समाज की बैठक हुई जहां 29 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट में आयोजित धरना प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि सपा नेता श्याम बहादुर पाल ने कहा कि हमारे समाज को संविधान में अनुसूचित जनजाति में रखा गया था लेकिन आज हम लाभ से वंचित हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ सपा नेता डा. अवधनाथ पाल ने कहा कि धनगर जाति के उपजाति गड़ेरिया हैं। पूर्वांचल प्रभारी बाबू राम पाल ने कहा कि गड़ेरिया जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र मिलना चाहिये। अन्त में बताया गया कि धरना-प्रदर्शन करके मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। बैठक में जिला प्रभारी रामराज पाल, जिलाध्यक्ष राजेश पाल, पंकज पाल, जिला मीडिया प्रभारी विनोद पाल धनगर, कमलेश पाल, राम किशोर पाल, दयाराम पाल, अखिलेश पाल, मंगल पाल, डा. जय प्रकाश पाल, डा. विनोद, डा. अशोक, डा. रजनीकांत, लाल प्रकाश, रामधारी पाल आदि लोग मौजूद रहे।