जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर 29 को प्रदर्शन करेगा धनगर समाज

जौनपुर। लोकमाता अहिल्या बाई होलकर विद्यालय कन्हईपुर में जिले के समस्त ब्लाकों व तहसीलों के कार्यकर्ता सहित स्वजातीय बंधु उपस्थित हुये जहां 29 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन के बारे में जानकारी दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्याम बहादुर पाल ने कहा कि हमारे समाज को संविधान में अनुसूचित जनजाति में रखा गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. अवधनाथ पाल ने कहा कि धनगर जाति के उपजाति गड़ेरिया हैं। 29 दिसम्बर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। पूर्वांचल प्रभारी बाबू राम पाल ने कहा कि सभी गड़ेरिया जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र मिलना चाहिये। हमारे इतिहास को छिपाया गया है। 29 दिसम्बर को धरना-प्रदर्शन करके जिलाधिकारी हो ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी रामराज पाल, जिलाध्यक्ष राजेश पाल, जिला सचिव पंकज पाल, जिला मीडिया प्रभारी विनोद पाल धनगर, कमलेश पाल, राम किशोर पाल, दयाराम पाल, अखिलेश पाल, मंगल पाल, डा. जय प्रकाश पाल, डा. विनोद, डा. अशोक, डा. रजनीकांत, लाल प्रकाश, रामधारी पाल मौजूद रहे।


Related

news 9031995678812036624

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item