डीएम ने ड्यूटी से लापता दो अधिकारी और 28 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का दिया आदेश
https://www.shirazehind.com/2015/12/28.html?m=0
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्रातः
10ः20 बजे विकास भवन के कार्यालयों, कलेक्ट्रेट परिसर का किया औचक
निरीक्षण, विकास भवन पर कई जगहों पर गन्दगी होने पर डीएम ने नाजीर विकास
भवन एवं नाजीर कलेक्टेªट को साफ-सफाई कराने का दिया निर्देश।
निरीक्षण
के समय नेडा विभाग में चार, समाज कल्याण में एक, पशुपालन में तीन, पिछड़ा
वर्ग में एक, विकास विभाग में सात, मत्स्य में दो, डी0आर0डी0ए0 में छः,
निर्वाचन में दो, सहायक निबन्धक सहकारिता में दो कुल 28 कर्मचारी अनुपस्थित
रहें। इसके साथ ही पी0ओ0 नेडा, ए0एम0आई दो अधिकारी भी अनुपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आज का वेतन
रोकने के साथ ही शीघ्र स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु कैम्प
कार्यालय पर प्रेषित करें।