जिपं अध्यक्ष पद चुनाव के लिए 1 को होगा नामांकनः D.M

 
 जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानु चन्द्र गोस्वामी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को अवगत कराया कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना है जो पिछड़ी जाति हेतु आरक्षित है। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की सूचना के अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया है जिसके अनुसार नाम निर्देशन पत्र अधोहस्ताक्षरी के कलेक्ट्रे ट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में दिये जा सकते हैं जो 1 जनवरी को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक दिये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच का काम जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 1 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। उम्मीदवारी की वापसी की सूचना 4 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में दी जायेगी। मतदान 7 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच होगा तथा मतों की गणना उसी दिन अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि यह निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होगा तथा मतदान गुप्त होगा। सामान्य निर्वाचन के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

Related

politics 4841269366844415635

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item