गऊ माता को बचाने के लिए मो 0 फैज़ खान कह रहा है गो कथा

जौनपुर। पूरे देश में इन दिनो गो हत्या को लेकर राजनीत हो रही है और मामले में मुस्लिम समुदाय को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। वही जौनपुर में गऊ माता को बचाने के लिए गो कथा का  आयोजन चल रहा  है। यह कथा कोई साधु महात्मा या  पण्डित द्वारा नही किया जा रहा है बल्की एक मुसलमान द्वारा  किया जा रहा है। मो0 फैज नामक  यह युवक अपनी कथा में गाय माता की महिमा गुणगान कर  रहा । मो0 फैज का कहना  है कि गाय हमारी माता है हमारी संस्कृति है इस लिए उन्हे बचाना हमारा धर्म है इसके लिए धर्म जाति से ऊपर उठकर पूरे देशवासी इस पुनित  कार्य में अपनी भागीदारी देकर पुण्य के भागीदार बने। फैज ने कहा कि जब मां शब्द विचार में आये तो पहले गो माता  को प्रणाम कर लेना चाहिए।
मो0 फैज झारखण्ड के एक महाविद्यालय में राजनीत शास्त्र के प्रोफेसर रहे लेकिन गो माता को बचाने के लिए अपने  पद से इस्तिफा देकर पूरे देश  में गो कथा कर रहे है।

Related

Samaj 8863726407760166494

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item