खुश रहें व दूसरों में खुशिया बांटे: सै0 सफदर हुसैन
https://www.shirazehind.com/2015/12/0_22.html
जौनपुर अज़ादारी काउन्सिल द्वारा ईदे ज़हरा के अवसर पर रात्रि में स्थान हुसैनिया नक़ी फाटक में धर्म गुरु मौलाना सै0 सफदर हुसैन ज़ैदी की अध्यक्षता में महफिल हुई जिसमें वक्तागण ने ईदे ज़हरा के महत्तव पर प्रकाश डाला। ज्ञात हो कि ईदे ज़हरा एक पवित्र व खुशी का त्योहार है शिया समाज दो माह आठ दिन ग़मों के त्योहार के बाद नौ रबी-उल-अव्वल को ईदे ज़हरा का त्योहार मनाता है इस दिन से घरो से काले झण्डे उतार दिये गये लोगों ने काले लिबास उतार कर रंगीन कपड़े पहनना शुरु कर दिया महिलाओं ने चूड़ी पहनकर श्रंगार करना प्रारम्भ किया घरों पर मीठे पकवान बने तथा लोगों ने एक दूसरे से गले मिल बधाई दी व तथा खुशियां मनाई।
धर्म गुरु मौलाना सै0 सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि यह दिन ईमाम ज़माना (अ0स0) की ताजपोशी का दिन है इस लिए खुशियां मनाये तथा संकल्प कि सदैव दूसरों को खुश रखेगें व खुशिया बांटेगें। आगें सफदर जैदी ने कहा कि तमाम अंजुमनों को यह प्रयास करना चाहिए कि ईदे जहरा पर निकाले जानें वाले जुलूस शालीनता से निकालें तथा मकसदे इसलाम व मकसदे ईमाम हुसैन अ0स0 को जन-जन तक पहुंचायें।
शिया जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सै0 हसन मेंहदी ने कहा कि वैसे तो सभी ईद खुशियां ले के आती है लेकिन ईदे जहरा का एक अलग महत्तव है ईदे जहरा की पवित्रता को समझना चाहिए यह पवित्र त्योहार जिस दिन हमारे चैथे ईमाम हजरत जैनुल आब्दीन अ0स0 ने खुशी का इजहार किया उनकी खुशी का सम्मान करते हुए ईदे जहरा मनाया जाता है।
अन्त में सै0 मो0 मुस्तफा ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। संयोजक शाहिद हुसैन ‘गुड्डू’ रहे तथा संचालन असलम नकवी ने किया। महफिल में अजादारी काउन्सिल के संरक्षक सै0 नजमुल हसन ‘नजमी’, अजादारी काउन्सिल के उपाध्यक्ष इसरार हुसैन एडवोकेट, अली मंजर ‘डेजी’, तहसीन अब्बास ‘सोनी’, सै0 मो0 जमा, कायम आब्दी, दानिश काजमी, मो0 मुस्लिम ‘हीरा’, हाजी समीर, सै0 नौशाद अली, हुसैन हैदर ‘शोएब’, सै0 कल्बे अब्बास काजमी, आरिफ आदि लोग उपस्थित रहे।
धर्म गुरु मौलाना सै0 सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि यह दिन ईमाम ज़माना (अ0स0) की ताजपोशी का दिन है इस लिए खुशियां मनाये तथा संकल्प कि सदैव दूसरों को खुश रखेगें व खुशिया बांटेगें। आगें सफदर जैदी ने कहा कि तमाम अंजुमनों को यह प्रयास करना चाहिए कि ईदे जहरा पर निकाले जानें वाले जुलूस शालीनता से निकालें तथा मकसदे इसलाम व मकसदे ईमाम हुसैन अ0स0 को जन-जन तक पहुंचायें।
शिया जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सै0 हसन मेंहदी ने कहा कि वैसे तो सभी ईद खुशियां ले के आती है लेकिन ईदे जहरा का एक अलग महत्तव है ईदे जहरा की पवित्रता को समझना चाहिए यह पवित्र त्योहार जिस दिन हमारे चैथे ईमाम हजरत जैनुल आब्दीन अ0स0 ने खुशी का इजहार किया उनकी खुशी का सम्मान करते हुए ईदे जहरा मनाया जाता है।
अन्त में सै0 मो0 मुस्तफा ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। संयोजक शाहिद हुसैन ‘गुड्डू’ रहे तथा संचालन असलम नकवी ने किया। महफिल में अजादारी काउन्सिल के संरक्षक सै0 नजमुल हसन ‘नजमी’, अजादारी काउन्सिल के उपाध्यक्ष इसरार हुसैन एडवोकेट, अली मंजर ‘डेजी’, तहसीन अब्बास ‘सोनी’, सै0 मो0 जमा, कायम आब्दी, दानिश काजमी, मो0 मुस्लिम ‘हीरा’, हाजी समीर, सै0 नौशाद अली, हुसैन हैदर ‘शोएब’, सै0 कल्बे अब्बास काजमी, आरिफ आदि लोग उपस्थित रहे।