आक्रोशित जनता ने किया S.D.M कोर्ट में तोड़फोड़ , D.G.P के परिवार के प्रत्यासी को जीतने का आरोप

 जौनपुर। पंचायत चुनाव में धाधली करने और उत्तर प्रदेश  के डीजीपी जगमोहन यादव के परिवार को जीताने का आरोप लगाते हुए भारी संख्या में महिला पुरूष कलेक्ट्रट परिसर में स्थित एसडीएम सदर कोर्ट में जमकर तोड़फोड़ किया। आक्रोशित प्रत्यासी के समर्थको ने एसडीएम कोर्ट का चेम्बर कुर्शी मेज और दरवाजे तोड़ डाले। इतने पर समर्थको का गुस्सा शांत नही हुआ तो वे लोग धरने पर बैठ गये है। उधर एसडीएम कोर्ट में तोड़फोड़ की खबर मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया है।
मछलीशहर ब्लाक के वार्ड नम्बर 37 से  अंजू यादव चुनाव लड़ी थी और उनके विरोध में यूपी के डीजीपी जगमोहन यादव के परिवार की पुष्पा यादव चुनाव लड़ी थी। रविवार से मतो गणना शुरू हो हुई थी। आज दोपहर बाद करीब तीन बजे अंजू यादव और उनके सैंकड़ो समर्थक जौनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए एसडीएम सदर कोर्ट में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। देखते ही देखते कोर्ट का चेम्बर कुर्शी मेज और दरवाजे चकना चूर हो गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आक्रोशित जनता को कोर्ट से बाहर निकाला। तोड़फोड़ के बाद प्रत्यासी अंजू यादव के नेतृत्व में सभी समर्थक वही पर धरने पर बैठ गये है। प्रत्यासी अंजू यादव और उनके पति अनील यादव ने मतगणना अधिकारियो और कर्मचारियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि मै जीत रही थी लेकिन डीजीपी जगमोहन यादव के दबाव उनके परिवार के पुष्पा यादव को चुनाव जिताया जा रहा है।





Related

politics 3521313184302492030

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item