D.M ने लिया नहरो की सफाई का जायजा
https://www.shirazehind.com/2015/11/dm.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने जिला
विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, अधिशासी अभियंता सिचाई एस0के0सिंह के साथ
आज बक्शा विकासखण्ड के चुरावनपुर माइनर, नरी माइनर, सरायहरखू माइनर तथा
बदलापुर विकासखण्ड के फत्तूपुर माइनर का आकस्मिक निरीक्षण किया। चुरावनपुर
माइनर के बारे में खण्ड विकास अधिकारी बक्शा ए0के0पाण्डेय ने बताया कि 1875
मीटर नहर की सफाई के सापेक्ष 200 मी0 सफाई करायी गयी है। नरी माइनर 2.48
कि0मी0 की सफाई का कार्य मजदूरों द्वारा मौके पर कराया जा रहा है, इसी
प्रकार सरायहरखू माइनर की 580 मीटर की सफाई मजदूरों द्वारा मौके पर कराया
जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी बदलापुर रामजुगुन भारती द्वारा फत्तूपुर
माइनर 2.74 कि0मी0 की सफाई मौके पर दर्जनों मजदूरों द्वारा कराया जा रहा
है। जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 सिचाई एस0के0सिंह को निर्देशित किया कि सभी
माइनरों पर मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्यों का अवर अभियंता द्वारा
प्रतिदिन निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय साथ ही टेल तक पानी पहंुचने
में आ रही समस्याओं के बारे में भी आख्या प्रस्तुत किया जाय। जिला विकास
अधिकारी तेजप्रताप मिश्र को निर्देशित किया कि 27 नवम्बर 2015 तक हरहालत
में सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाय।