उद्योग व्यापार मण्डल युवा इकाई ने कैम्प लगाकर जनता को बांटा अरहर की दाल
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_99.html
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा मात्र 130 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से प्रति व्यक्ति को 2 किलो अरहर की दाल देने का कैम्प लगाया गया जो रविवार को पालिटेक्निक चैराहे पर लगा। कैम्प का आयोजन युवा इकाई के नगर अध्यक्ष आलोक सेठ की अगुवाई में हुआ जहां जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने सर्वप्रथम दाल वितरित करके कैम्प का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात कहा कि व्यापार मण्डल के युवा साथी आज सस्ते दर पर अरहर की दाल आम जनमानस को उपलब्ध करा रहे हैं। आज जो काम सरकारों को करना चाहिये, वह व्यापार मण्डल के लोग कर रहे हैं। इसी क्रम में युवा नगर अध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा कि सस्ते दर पर अरहर के दाल वितरण कार्यक्रम को और विस्तार से करने का काम किया जायेगा। इसके अलावा नगर अध्यक्ष जावेद अजीम, शिव कुमार साहू सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये बताया कि गत दिवस कोतवाली चैराहा और आज यहां मिलाकर लगभग 35 कुन्टल दाल वितरित किया जा चुका है। अन्त में कैम्प के आयोजक गुलजारी लाल साहू व नगर युवा महामंत्री हेम सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मो. दानिश, आशुतोष जायसवाल, राकेश सेठ, विष्णु सेठ, नितिन सोनी, देशराज साहू, राजेश साहू, जमील अंसारी, सुनील गुप्ता, सुनील सोनकर, संजय यादव, अनवारूल हक, सिराजुद्दीन खां, राममनी भुज्यवाल सहित अन्य व्यापारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया।