चुनाव आचार संहिता उल्लंघन में प्रधान पद का उम्मीदवार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_986.html?m=0
खेतासराय (जौनपुर)।क्षेत्र के खलौतीपुर गांव में मतदाताओं को आकर्षित करने
के लिये बुधवार को प्रधान पद के एक उम्मीदवार द्वारा अपने सहयोगी के साथ
कम्बल वितरित करने की सूचना पर पुलिस ने प्रत्याशी समेत दो लोगों को गिरफ्त
में ले लिया।मौके से पुलिस ने मतदाताओं को वितरित करते समय 5 बंडल कम्बल
को कब्जे में ले लिया।चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस
ने धारा 171 एच के तहत विजयकुमार और सहयोगी मदन का चालान न्यायलय भेज
दिया।पुलिस के अनुसार शाहगंज(सोंधी) ब्लाक के ग्राम पंचायत लतीफपुर
(द्वितीय) का खलौतीपुर राजस्व गांव है।चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने
के आरोपित विजयकुमार लतीफपुर गांव के वर्तमान प्रधान संगीता के पति
हैं।मतदाताओं का वोट लेने के लिये खलौतीपुर में आरोपित विजयकुमार द्वारा
कम्बल वितरित करने की सूचना पर सब इंस्पेक्टर नकी हैदर हमराही सिपाहियों के
साथ मौके पर पहुंचे।मौके से पुलिस को कम्बल के पांच गट्ठर मिले।प्रत्येक
गट्ठर में 45-45 कम्बल थे।एक गट्ठर से 10 कम्बल वितरित किये जा चुके थे।शेष
बचे 215 कम्बल के साथ आरपित विजयकुमार और सहयोगी मदन को पुलिस कब्जे में
ले लिया।इस मामले में ग्राम प्रधान संगीता का कहना है की कम्बल गांव के
टेंट व्यवसायी मदन का था।जो किराए पर देने के लिए आया था।मेरे पति विजय को
साजिश के तहत फंसाया गया है ।