सिंघल के निधन पर शोकाकुल हुये विहिप कार्यकर्ता

    जौनपुर। हिन्दू हृदय सम्राट, श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अगुवा एवं विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल के निधन पर जनपद के विहिप कार्यकर्ताओं ने नगर के गूलरघाट पर स्थित श्रीरामजानकी मठ पर शोकसभा हुई जिसकी अध्यक्षता पं. रामप्रीति मिश्र (फलाहारी महाराज) ने किया। इस मौके पर जिला कार्याध्यक्ष अजय पाण्डेय ने कहा कि स्व. सिंघल शेरदिल इंसान थे जो हिन्दुत्व व भारतीय धर्म संस्कृति के लिये हमेशा अपनी दहाड़ लगाते थे। श्री पाण्डेय ने बताया कि विश्व भर के हिन्दुओं के इस शेर ने अपनी आंखें सदैव के लिये बंद कर लिया है परन्तु अंतिम सांस तक वह राम मंदिर निर्माण की बात करते रहे। इस दौरान महान आत्मा की शांति के लिये उपस्थित सभी लोगों ने 11 गायत्री मंत्र का जाप कर मौन रखकर श्रद्धांजलि व्यक्त किया। इस अवसर पर विहिप के जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, मंत्री राकेश श्रीवास्तव, धर्म प्रसार प्रमुख प्रभाकर तिवारी एडवोकेट, जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख आचार्य रविन्द्र द्विवेदी, बजरंग दल के जिला संयोजक विनय मौर्य, अवधेश चैहान, नागेन्द्र सिंह, रामजी जायसवाल, अरविन्द विश्वकर्मा, हरिराम बिन्द, सभाजीत सिंह, रमेश मिश्र, नीरज मिश्र, कश्यप, दीपक श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, सौरभ, माखन, उज्ज्वल, शुभम, राकेश दूबे के अलावा सैकड़ों हिन्दूवादी विचारधारा के लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5680683800755635600

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item