मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए सर्वेश राजभर के समर्थकों ने लगाया जाम
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_91.html
खेतासराय(जौनपुर)।खुटहन ब्लाक के वार्ड संख्या 19 से जिला पंचायत सदस्य
प्रत्याशी डा.सर्वेश राजभर को मतगणना में धांधली करके हराने का आरोप लगाते
हुए समर्थकों ने सोमवार को सायं खेतासराय चौराहा पर जाम लगा दिया।जिस कारण
जौनपुर-शाहगंज मार्ग एक घण्टे तक अवरुद्ध रहा।पुलिस ने हल्का बलसप्रयोग कर
प्रदर्शनकारियों को चौराहा खाली कराया।भीड़ का आक्रोश देखते हुए मौके पर
एसडीएम आर के गुप्ता,सीओ मायाराम वर्मा समेत सर्किल के सभी थानों की पुलिस
पहुच गयी।
डा. सर्वेश राजभर समर्थकों का आरोप है कि मतगणना सुबह 9 बजे तक पूर्ण कर ली गई थी।मतगणना के बाद खेतासराय थाना के टिकरीखुर्द निवासी सर्वेश की जीत पक्की हो गयी थी।समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।आरोप है कि दो घण्टे बाद उन्हें सूचना मिली कि अभी दो मतपत्र पेटी की गिनती बाकी है।और धांधली करके सर्वेश राजभर को हरा दिया गया।जबकि उनकी मतगणना पूरी हो गयी थी।
इसकी जानकारी उनके गांव टिकरीखुर्द मिलने पर समर्थक आक्रोशित हो उठे।सायं साढ़े पांच बजे समर्थक लाठी डण्डे के साथ नौली तिराहा पर जाम लगाकर खेतासराय-खुटहन मार्ग अवरुद्ध कर दिया।और निकटतम प्रतिद्वन्दी सुमन मौर्या को धांधली करके जिताने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे।वहां से सर्वेश राजभर के समर्थक छह बजे खेतासराय चौराहा पर लाठी डण्डे के साथ नारेबाजी करते पहुंच आये।थानाध्यक्ष सीबी सिंह ने समझाने का प्रयास किया।लेकिन भीड़ पुलिस की एक भी बात मानने को तैयार नहीं थी।तब तक शाहगज, खुटहन थाने की पुलिस भी मौके पर आ गयी।लगभग एक घण्टे तक समझाने के बाद भी जब भीड़ जाम हटाने को तैयार नहीं हुई तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।भीड़ तितर बितर हो गयी।फिर जाम में फसे वाहनों को निकाला गया।
डा. सर्वेश राजभर समर्थकों का आरोप है कि मतगणना सुबह 9 बजे तक पूर्ण कर ली गई थी।मतगणना के बाद खेतासराय थाना के टिकरीखुर्द निवासी सर्वेश की जीत पक्की हो गयी थी।समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।आरोप है कि दो घण्टे बाद उन्हें सूचना मिली कि अभी दो मतपत्र पेटी की गिनती बाकी है।और धांधली करके सर्वेश राजभर को हरा दिया गया।जबकि उनकी मतगणना पूरी हो गयी थी।
इसकी जानकारी उनके गांव टिकरीखुर्द मिलने पर समर्थक आक्रोशित हो उठे।सायं साढ़े पांच बजे समर्थक लाठी डण्डे के साथ नौली तिराहा पर जाम लगाकर खेतासराय-खुटहन मार्ग अवरुद्ध कर दिया।और निकटतम प्रतिद्वन्दी सुमन मौर्या को धांधली करके जिताने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे।वहां से सर्वेश राजभर के समर्थक छह बजे खेतासराय चौराहा पर लाठी डण्डे के साथ नारेबाजी करते पहुंच आये।थानाध्यक्ष सीबी सिंह ने समझाने का प्रयास किया।लेकिन भीड़ पुलिस की एक भी बात मानने को तैयार नहीं थी।तब तक शाहगज, खुटहन थाने की पुलिस भी मौके पर आ गयी।लगभग एक घण्टे तक समझाने के बाद भी जब भीड़ जाम हटाने को तैयार नहीं हुई तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।भीड़ तितर बितर हो गयी।फिर जाम में फसे वाहनों को निकाला गया।