जौनपुर समेत यूपी के पचास जिले सूखाग्रस्त घोषित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के 50 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने का निर्णय लेते हुए प्रभावित किसानों से अगले साल 31 मार्च तक राजस्व वसूली स्थगित रखने के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने संत रविदास नगर, सोनभद्र, सुलतानपुर, मिर्जापुर बलिया, सिद्दार्थनगर, शाहजहांपुर, बांदा, प्रतापगढ़, चन्दौली, इटावा, बस्ती, बागपत, जौनपुर, फैजाबाद, गोण्डा, कन्नौज, बाराबंकी, संतकबीरनगर, झांसी, जालौन, गोरखपुर, हाथरस, एटा, इलाहाबाद, गाजियाबाद, फरूखाबाद, मऊ, उन्नाव, रामपुर, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकुट, कानपुर नगर, लखनऊ, देवरिया, मैनपुरी, महाराजगंज, आगरा, औरेया, पीलीभीत, अमेठी, महोबा, रायबरेली, कुशीनगर, कानपुर देहात, कौशाम्बी, फतेहपुर, अम्बेडकरनगर तथा बलरामपुर जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है। प्रवक्ता ने कहा कि सूखाग्रस्त घोषित होने वाले जनपदों में जिलाधिकारियों द्वारा सूखे से निपटने के लिए बनाई गयी कार्य योजना के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। मौसम विभाग के वर्षा के आंकड़ों का विस्तृत परीक्षण करने के बाद यह पाया गया कि पूरे प्रदेश में जून से लेकर 30 सितंबर तक 53.50 प्रतिशत वर्षा हुई है। सूखे के कारण किसानों को राहत प्रदान किए जाने के लिए मुख्य राज्य देयों की वसूली स्थगित किए जाने एवं कृषि ऋण से संबंधित विधि देयों की वसूली के लिए कृषकों के विरूद्ध उत्पीड़नात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने के आदेश दिए गए ह

Related

news 4336771406777451372

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item