पंचायत चुनाव के लिये कण्ट्रोल स्थापित, तैनात किये गये अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_852.html
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.नि.) रजनीश चन्द्र ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापना से सम्बन्धित है, में संशोधन करते हुये उक्त कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे क्रियान्वित रहने व कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल के ऊपर स्थित राजकीय पुस्तकालय में स्थापित करते हुये निम्नानुसार अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी ‘ग्रुप ए‘ के लिये प्रकाश चन्द्र पाण्डेय अपर मुख्य अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत हैं जिनके सहयोग हेतु ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, मनोज कुमार, अभय राय, सुजीत कुमार, अजय मौर्या लगाये गये हैं जो प्रातः 6 से अपरान्ह 2 बजे तक तैनात रहेंगे। ‘ग्रुप बी‘ के लिये कन्ट्रोल रूम के प्रभारी मीनाक्षी वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी हैं जिनके सहयोग हेतु विजय अस्थाना, प्रमोद कुमार, केदारनाथ प्रजापति, राकेश कुमार हैं जो अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तैनात रहेंगे तथा ‘ग्रुप सी‘ के लिये कन्ट्रोल रूम के प्रभारी पवन यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी हैं जिनके सहयोग हेतु मुकेश कुशवाहा, कृष्ण कुमार शुक्ला, धनेश्वर राम, सन्तोष गुप्ता हैं जो रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक तैनात रहेंगे। उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन समाप्ति तक कन्ट्रोल रूम/सूचना प्रेषण केन्द्र के सफल संचालन का कार्य करेंगे। साथ ही यह भी निर्देश है कि समस्त प्रभारी अधिकारी 4 चरणों के मतदान के दिवस प्रातः 6 से सायं 8 बजे तक कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर कन्ट्रोल रूम का संचालन सुनिश्चित करायेंगे व प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करके सम्बन्धित को तत्काल अवगत करायेगें एवं फालोअप लेते रहेंगे। उक्त कन्ट्रोल रूम के नम्बर हैं 261311, 261312, 261313, 261317, 261318, 261319 जिनके पहले कोड 05452 लगाया जायेग