सद्भावना व भाईचारा कायम करने का लिया संकल्प
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_833.html
जौनपुर। 19 से 25 नवम्बर 2015 तक कौमीं एकता सप्ताह
मनाये जाने के क्रम में आज जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की
अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार कक्षा में मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के
उपलक्ष्य में जनपद के मदरसों से आये शिक्षकों/अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग
किया गया तथा मदरसों से आये प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धकों द्वारा अल्पसंख्यक
कल्याण दिवस पर सद्भावना व भाईचारा कायम करने का संकल्प लिया गया। जिला
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह द्वारा भी आपसी भाईचारा बढ़ाये
जाने के साथ-साथ कार्यालय द्वारा संचालित 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत
विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आशीफ
महबूब, मुमताज अहमद कासिमी, सहायक अध्यापक मो0 असलम, आलम खा, आरिफ अनीस,
अरसद जमील ने अपने विचार व्यक्त किये। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र
ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही
योजनाओं के बारें में बताते हुए कहा कि विकास विभाग की योजनाओं में भी
अल्पसंख्यकों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे समुदाय को एक
साथ लेकर आगे बढ़ने की अवश्यकता है। इस अवसर पर सूचना अधिकारी
के0के0त्रिपाठी, जिला युवाकल्याण अधिकारी राममोहन पाठक, सुमित सिंह, अरूण
कुमार सिंह, राजेश सिंह, निखिल सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी
कार्यक्रम में सम्मलित रहे। 21 नवम्बर 2015 को भाषाई सद्भावना दिवस के रूप
में विकास भवन सभागार में 2 बजे से मनाया जायेंगा।