चिकित्सकों की पीड़ा को लेकर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्रक
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_83.html
जौनपुर। प्रोविंसियल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्रक प्रेषित करते हुये कार्यवाही की मांग किया है। दिये गये पत्रक के अनुसार कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा सेवाओं को प्रभावी बनाने और चिकित्सकों सहित चिकित्सा कर्मियों को संरक्षण करने के लिये अनेक उपाय किये जा रहे हैं जिनमें चिकित्सा सेवा परिचर्या सेवाकर्मी अधिनियम 2013, विशिष्ट एसीपी की व्यवस्था, सेवानिवृत्त विशेषज्ञ चिकित्सकों का पुनर्योजन, सेवारत एमबीबीएस चिकित्साधिकारियों हेतु राजकीय मेडिकल कालेजों में एमडी/एमएस में प्रवेश की व्यवस्था तथा तदर्थ नियुक्त चिकित्सकों को सेवा लाभ दिया जाना शामिल है लेकिन उत्पीड़न के मामले बड़ी संख्या में प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसे में चिकित्सा क्षेत्र में सुधार सहित संरक्षण के उद्देश्य से सूबे के मुखिया द्वारा लिये नीतिगत निर्णयों का अक्षरशः पालन सुनिचित किये जाने हेतु यथा आवश्यक हस्तक्षेप करने की कृपा की जाय। जिलाध्यक्ष डा. आरके जायसवाल के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन के दौरान डा. आरके सिंह, डा. संदीप सिंह सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे।