विषैले जन्तु के काटने से किसान मृत
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_809.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भेला गांव में मंगलवार को विषैले जन्तु के काटने से एक किसान की मौत हो गयी। बताया गया कि मृत किसान उक्त गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा हैं। परिजनों के अनुसार खेत में काम करते समय कोबरा नामक सर्प ने उसे काट लिया जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृत्यु की खबर पर परिजन सहित पूरे गांव मंे शोेक की लहर दौड़ गय