गाजीपुर को मिली रेलवे की बड़ी सौगात, जौनपुर के लिए सीधी ट्रेन

गाजीपुर। पूर्वांचल में में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। गाजीपुर के रेलवे को बड़ी सौगात देते हुए मनोज सिन्हा ने गाजीपुर मे वांशिग पिट बनाए जाने की परियोजना का शिलान्यास किया। साथ ही गाजीपुर औड़िहार रेल रूट को डबल लाइन किए जाने की परियोजना का भी शिलान्यास किया। इसके इलावा गाजीपुर से वाया जौनपुर वाराणसी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शुभारम्भ भी किया। लाइफ लाइन ट्रेन में शुक्रवार से अगले दस दिनों तक लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। गाजीपुर औड़िहार रेल रूट के 40 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग का दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा। वहीं, गाजीपुर में ट्रेनों की सफाई के लिए वांशिंग पिट का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर मनोज सिन्हा ने कहा कि औड़िहार वाराणसी और छपरा बलिया रेल रूट के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि वाराणसी से छपरा रेल रूट के विद्युतीकरण का काम भी तेजी से जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी तीन वर्षों के अंदर छपरा से वाराणसी तक रेल रूट के विद्युतीकरण और डबल लाइन ट्रैक का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिससे रेल यात्रियों की सुविधाओं में खासा इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि गाजीपुर में वांशिंग पिट के निर्माण से पूर्वांचल में रेलवे के विस्तारीकरण को भी एक नया मुकाम मिलेगा। रेलवे के इस कार्यक्रम में पूर्वांचल रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा भी मौजूद रहे। जिन योजनाओं का कार्यों का शिलान्‍यास किया गया उनके तहत गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर 12.60 करोड़ रुपए की लागत से वाशिंग पिट, स्टेब्लिंग लाइन और सिक लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सर्विस बिल्डिंग, साइकिल स्टैंड, आरसीसी टैंक और एप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 197.44 करोड़ रुपए की लागत से गाजीपुर सिटी-औड़िहार (40 किमी) खंड के दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा।

Related

news 3304705915684150185

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item