विस निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य का जारी हुआ निर्देश
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_73.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने नवम्बर 2016 अर्हता के आधार पर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य कराने का निर्देश है जिसमें फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 2 नवम्बर, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 2 से 30 नवम्बर तक है। ग्रामसभा/स्थानीय निकायों और रजिडेंट वेलफेयर एसोसिएषन आदि की बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का पढ़ा जाना और नामों का सत्यापन 3 से 17 नवम्बर तक मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेविल एजेंटों के साथ समस्त पद्ाभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष तिथियां 8 व 22 नवम्बर, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 21 दिसम्बर निर्वाचक नामावलियों में फोटोग्राफ का मर्जिंग एवं कन्ट्रोल टेबिल अपडेटिग तथा पूरक सूचियों की तैयारी एवं मुद्रण 5 जनवरी 2016, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 11 जनवरी को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 9 विधानसभाओं के निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का समस्त मतदेय स्थलों पर प्रकाशन अवधि में जनसामान्य के अवलोकनार्थ रहेगी। आयोग द्वारा 8 एवं 22 नवम्बर को विशेष अभियान के तहत जिले के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेविल अधिकारी एवं पद्ाभिहित अधिकारी उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों के द्वारा नियुक्त बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर दावे/आपत्तियां प्रारूप 6, 7, 8 एवं 8क में प्राप्त करेंगे। निर्वाचक नामावलियों के त्रुटि रहित तैयार किये जाने में जिले के सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।