ई टीवी के पत्रकार मो. अब्बास ने सीएम अखिलेश यादव के समक्ष लगायी प्रश्नों की झड़ी

जौनपुर। जनपद के मुंगराबादशाहपुर में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव के घर आयोजित एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने आये सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से ई टीवी के पत्रकार मो. अब्बास ने प्रश्नों की झड़ी लगा दी। इनमें से अधिकांश प्रश्नों का उत्तर देने वाले श्री यादव ने कुछ प्रश्नों पर अपना पल्ला झाड़ा तो कुछ पर गोल-मटोल जवाब दिया। फिलहाल इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार मो. अब्बास ने जनपद की मूलभूत समस्या बिजली से लेकर तमिलनाडू एवं पेरिस पर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि इसका हमें बहुत दुख है। बीते पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुये मुख्यमंत्री श्री यादव ने जनपद के इस युवा पत्रकार को बताया कि चुनाव में सपा कार्यकर्ताओं ने अधिक जीत दर्ज की है। बिहार चुनाव के महागठबंधन पर गोल-मटोल जवाब देते हुये उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी का बोलबाला रहेगा। इसी क्रम में उन्होंने वाराणसी में रूसी महिला प्रकरण पर कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि पर्यटकों का सम्मान करें। जौनपुर में बन रहे मेडिकल कालेज के बारे में उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में बनकर तैयार हो जायेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री यादव ने भीड़ से अलग हटकर मो. अब्बास से वार्ता किया जहां जनपद में बिजली व्यवस्था में हुई सुधार पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री यादव को बधाई दिया।


Related

news 9156986863154211267

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item