मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाने वाले दर्जनो एजेंट हिरासत में
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_70.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट
भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक के साथ विकास खण्ड
बक्शा, बदलापुर, महराजगंज, सुजानगंज, मुगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मडियाहूॅ
आदि मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक
दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी
उपजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एवं थानाध्यक्ष देख रहे थे। जिला मजिस्ट्रेट
भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देश के बाद भी दर्जनों एजेंट मोबाइल लेकर
मतगणना स्थल पर पहुचें थे। जिन्हें मौके पर जॉच में पाये जाने पर उन्हें
थाने पर भेजा गया। जिले के 21 विकास खण्डों की मतगणना आज 8 बजे से ही की जा
रही है।
जनपद में कुल 4693 बूथों में से 1982 बूथों की
मतगणना सायं 8 बजे तक पूर्ण कर ली गयी है। जिसमें क्षेत्र पंचायत 805
वार्डो की परिणाम की घोषणा की जा चुकी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी
पी0सी0 श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक रामजी
सिंह यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस
क्षेत्राधिकारीगण क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।