कमिश्नर - डीआईजी ने किया पंचायत चुनाव की समीक्षा

जौनपुर। वाराणसी मण्डल आयुक्त नितिन रमेश गोर्कण की अध्यक्षता में आज सायं कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायत चुनाव 2015 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए की गयी तैयारी की समीक्षा थानाध्यक्षवार एवं विकास खण्डवार उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से किया। आयुक्त ने सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामवार प्रत्याशी की सूची तैयारकर कर ले। चुनाव में बाधा डालने वाले के विरूद्ध डाउन-बाउन की कार्यवाही तत्काल कर ले। सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक गांव का भ्रमण अवश्य कर लें। प्रथम चरण के चुनाव में आयी समस्याओं के बारे में समय से निदान करें। सभी अधिकारी चुनाव में निष्पक्ष कार्य करें तथा निष्पक्ष दिखायी भी दे। आदर्श आचार संहिता का कडायी से पालन करायें। अवैध दारू न बिकने पायें।
उप पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी एस0के0भगत ने अपने जौनपुर दो वर्ष के कार्यकाल के अनुभव के आधार पर सभी अधिकारियों को व्यवहारिक जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि गत 2010 के प्रधानी चुनाव के दौरान हुये विवादों पर कड़ी नजर रखें तथा समय रहते कार्यवाही भी करें।
      जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि जिलें के कुल 21 विकास खण्डों के चार चरणों में चुनाव सम्पन्न कराया जायेंगा, जिसमंे 218 न्याय पंचायतों के 1773 ग्राम प्रधान पदों के एवं ग्राम पंचायत सदस्य 22003 के पदों का चुनाव सम्पन्न कराया जाना है, जिसमें 1826 मतदान केन्द्र 4693 मतदेय स्थल पर 2946688 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेंगा। इस चुनाव को सकुशल सम्पन्न करानें के लिए 42 जोनल मजिस्टेªट 226 सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये है। जिलें में अति सम्वेदनशील प्लस 170, अति सम्बेदनशील 436 एवं 540 सम्बेदनशील मतदान केन्द्र बनायें गये है। चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 4693 मतदान पार्टिया बनायी गयी है।
 अधीक्षक राजूबाबू सिंह ने बताया कि पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। इसके साथ ही मोबाइल एवं बैरियर तथा पुलिस पिकेट बल भी लगायें जा रहे है। जिलें में 12282 शस्त्र धारक है। जिसमें 8534 के शस्त्र अब तक जमा करायें गये है। जिले में कुल 107, 116 एवं 110 सीआरपीसी के तहत अब तक 37728 लोगों द्वारा बाण्ड भरा गया है। अब तक गुंडा अधिनियम में 332 लोगों पर कार्यवाही की गयी है। इस अवसर पर सी0डी0ओ0 पी0सी0 श्रीवास्तव, सी0आर0ओ0 राम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह, अरूण कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खण्ड विकास अधिकरी एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहें। 

Related

politics 7773742756297351085

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item