पांच लाख रूपये रंगदारी दे दो वर्ना तुम्हे या तुम्हारे बेटे को उड़ा दूंगा गोली से
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_577.html
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार निवासी सर्राफा व्यापारी शिवपूजन सेठ को आज एक बार फिर उनके मोबाईल फोन पर पांच लाख रूपये रंगदारी न देने पर उनको या उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है। आभूषण व्यापारी ने धमकी देने वाले बदमाश की काल को अपने मोबाईल सेट में रिकार्ड करके पुलिस को सौप दिया है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस शिवपूजन के घर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार निवासी शिवपूजन सेठ अपने घर में ही सोने चांदी की दुकान चलाते है और एक विद्यालय के प्रबंधक है। उनके मोबाईल फोन पर बीते 22 अक्टुबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पांच लाख रूपये रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उन्हे जान से मारने की धमकी दिया था। शिवपूजन ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर धमकी देने वाले की तलास में जुट गयी थी लेकिन आज तक पुलिस बदमाश को पकड़ नही सकी। धमकी देने के एक सप्ताह बाद शिवपूजन के घर पर भोर में चार बजे के आसपास बम फेका गया। धमाके से गहरी नींद में सोये हुए बाजार वासियो की नींद खुल गयी और किसी अनहोनी की घटना से दहल गये थे। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी। आज दोपहर उसी बदमाश का फोन शिवपूजन के मोबाईल पर आ गया। फोन करने वाले साफ कहा कि दो दिन के भीतर यदि पांच लाख रूपये नही दिया तो तुमको या तुम्हारे बेटे की गोली मारकर हत्या कर देगे। शिवपूजन ने इस धमकी भरा काल को अपने मोबाईल में रिकार्ड करके पुलिस को सौप दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद एफआईआर दर्ज करने के बाद शिवपूजन के घर पर दो पुलिस कर्मी को तैनात कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार निवासी शिवपूजन सेठ अपने घर में ही सोने चांदी की दुकान चलाते है और एक विद्यालय के प्रबंधक है। उनके मोबाईल फोन पर बीते 22 अक्टुबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पांच लाख रूपये रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उन्हे जान से मारने की धमकी दिया था। शिवपूजन ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर धमकी देने वाले की तलास में जुट गयी थी लेकिन आज तक पुलिस बदमाश को पकड़ नही सकी। धमकी देने के एक सप्ताह बाद शिवपूजन के घर पर भोर में चार बजे के आसपास बम फेका गया। धमाके से गहरी नींद में सोये हुए बाजार वासियो की नींद खुल गयी और किसी अनहोनी की घटना से दहल गये थे। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी। आज दोपहर उसी बदमाश का फोन शिवपूजन के मोबाईल पर आ गया। फोन करने वाले साफ कहा कि दो दिन के भीतर यदि पांच लाख रूपये नही दिया तो तुमको या तुम्हारे बेटे की गोली मारकर हत्या कर देगे। शिवपूजन ने इस धमकी भरा काल को अपने मोबाईल में रिकार्ड करके पुलिस को सौप दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद एफआईआर दर्ज करने के बाद शिवपूजन के घर पर दो पुलिस कर्मी को तैनात कर दिया गया है।