पर्यटन के दृष्टिकोण से जौनपुर शहर को बढ़ावा दिया जायेगा : प्रमुख सचिव

 जौनपुर। प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन उ0प्र0 शासन सदाकान्त और जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज नगर में लाइन बाजार, पालीटेक्निक चौराहा, सिटी स्टेशन, मछलीशहर पड़ाव, बदलापुर पड़ाव, कटघरा, कोतवाली, बड़ी मस्जिद, भण्डारी स्टेशन, अहियापुर चौराहा, चौकियाघाम, पचहटिया तिराहा, सिपाह, जेसीज, रोडवेज, सिविल लाइन आदि में सौन्दर्यीकरण एवं नाली निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया एवं ऐतिहासिक स्थलों शाहीपुल, शाही किला का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी को इसके जीर्णोद्धार के लिए बजट का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव ने बताया कि शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए पूर्व जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं वर्तमान जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने अच्छा कार्य करा रहे हैं। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष सौन्दर्यीकरण के लिए 30 करोड़ रू0 तथा इस वर्ष 60 करोड़ रू0 उपलब्ध कराया गया है। शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए धन की कमी नही है। आवश्यकता पड़ने पर 100 करोड़ रू0 और भी दिया जायेगा। जौनपुर एक पुराना ऐतिहासिक शहर है। पर्यटन के दृष्टिकोण से भी जौनपुर शहर को भी बढ़ावा दिया जायेगा। गोमती के जल को स्वच्छ बनाने के लिए भी प्रयास किये जायेंगे। प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर समीक्षा किया जिसमंे अधि0अभि0 जल निगम एम0आई0 अन्सारी ने बताया कि जल निगम द्वारा 794.44 लाख रू0 के सापेक्ष 397.22 लाख की धनराशि स्वीकृति किया गया है। नगर क्षेत्र के रास्ते में विद्युत पोल व लाइन को परिवर्तक व स्थानान्तरित के लिए अधिशसी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय जौनपुर को 2 करोड़ 80 लाख 74 हजार 571 रू0 व्यय किया गया है। तिराहों एवं चौराहों की सड़कों की चौड़ीकरण के लिए 393.39 लाख रूपये अधिशसी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड-लोक निर्माण विभाग जौनपुर को उपलब्ध कराया गया है। कार्य प्रगति पर है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को नगर के सड़कों एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 246.008 लाख रूपये उपलब्ध कराया गया है कार्य प्रगति पर है। नगर पालिका जौनपुर को नगर के तिराहों, चौराहों व सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था पर 30.639 लाख रूपये व्यय किया गया है। अधि0अभि0 विद्युत एस0के0 सोनौदिया को निर्देशित किया कि शहर में व्यस्तम स्थानों पर अण्डरग्राउड विद्युत केविल बिछाने के लिए प्रस्ताव प्रेषित करें। जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर में विद्युत पोल एवं ट्रास्फार्मर को सड़क से हटाकर किनारे करने का कार्य करें ताकि जनता को आवागमन में सुविधा मिल सके। अधि0अभि0 प्रान्तीय खण्ड कृष्ण गोपाल सारस्वत को सड़क के नाम का बोर्ड लगवाने, सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर न बनवाने, शहर में सड़क किनारे वृक्ष न लगवाने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 सी.डी. द्वितीय को निर्देशित किया कि जफराबाद बाजार से बाहर बाइपास का निरीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करें ताकि जनता को जाम की समस्या से निजात मिल सके। जौनपुर-जफराबाद मार्ग, जफराबाद- बेलावघाट मार्ग नौ किलों मीटर सड़क एवं कबुलपुर बाजार से सिरकोनी बाजार तक पॉच किलों मीटर सड़क मरम्मत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी को सिटी स्टेशन से नईगंज तथा कोतवाली से भण्डारी स्टेशन तक रोड़ लाइट लगवाने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 आर0ई0एस0 कमर अहमद को हुसेपुर महाविद्यालय के पास जलजमाव के प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 20 नवम्बर 2015 को नेहरूनगर स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण प्रमुख सचिव द्वारा किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश यादव को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक सभी तैनात चिकित्सकों को उपलब्ध रहने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी राम सिंह, नगर मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी, सहायक अभियन्ता अशोक कुमार लोनिवि उपस्थित रहें।


Related

news 3631856900657808627

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item