जौनपुर। पंचायत चुनाव में दलित वंचित समुदाय के लिये मतदान न सिर्फ उनकी भागीदारी के लिये है, बल्कि उनके सम्मान एवं नेतृत्व के लिये भी आवश्यक है। उक्त बातें जन विकास संस्थान नौपेड़वा द्वारा मछलीशहर के 9 ग्राम पंचायतों में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता शिविर के तहत आयोजित सांस्कृतिक एवं जागरूकता बैठक में सचिव राजमणि ने कही। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता तीर्थराज मित्रा, सूर्यपाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष नन्द लाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अभियान के चयनित ग्राम पंचायतों से कुल 950 लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जन चेतना कला मंच द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत व रथयात्रा के माध्यम से समुदाय को स्वच्छ, निष्पक्ष, कर्मठ एवं ईमानदार जनप्रतिनिधि के चुनाव व मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील पटेल ने किया। इस अवसर पर महाजन अली, विरेन्द्र, सूर्यपाल, इन्द्रजीत, मीना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।