देवी-देवताओं की फोटो लगे पटाखों का प्रयोग न करेंः विहिप
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_51.html
जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिन्दूवादी संगठनों की बैठक विंध्यवासिनी मंदिर बजरंग घाट पर हुई जहां ज्योति पर्व दीपावली की शुभकामना देते हुये जनपदवासियों से अपील की गयी कि दीपावली पर किसी ऐसे बम, पटाखे, चरखी, फुल्झड़ी आदि का प्रयोग एकदम न करें जिसमें देवी/देवताओं के चित्र छपे हों। इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी दुकान पर देवी/देवताओं की फोटो लगी विस्फोटक सामग्री पायी गयी तो हिन्दू आस्था पर कुठाराघात मानते हुये कानूनी कार्यवाही करायी जायेगी। अन्त में तय किया गया कि इस बाबत जिला व पुलिस प्रशासन से मिलकर उन्हें लिखित रूप से अवगत कराते हुये इस गम्भीर मामले पर ठोस कदम उठाने की मांग किया जायेगा। इस अवसर पर विहिप के जिला कार्याध्यक्ष अजय पाण्डेय, जिला मंत्री राकेश श्रीवास्तव, बजरंग दल के विनय मौर्य, रमेश मिश्र, मनोज मिश्र, अभिषेक, महेश सेठ, रामजी जायसवाल, अवधेश, आचार्य रविन्द्र द्विवेदी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।